इलाहाबाद विश्वविद्यालय को भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में गिना जाता है और यहां एडमिशन मिलना आज के समय में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। CUET UG 2025 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इस बार भी यहां यूजी कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा।
अब जब CUET का क्रेज हर साल बढ़ता जा रहा है, तो दोस्तों इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे टॉप संस्थानों में एडमिशन मिलना भी उतना ही प्रतिस्पर्धी हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी यूनिवर्सिटी ने कोर्स और कैटेगरी के अनुसार कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है।
कटऑफ के ज़रिए तय होगा आपका दाखिला
इस साल बीए के लिए अनारक्षित श्रेणी में कटऑफ 463 अंक रही है। वहीं B.Sc. मैथ्स के लिए 450 से ऊपर अंक जरूरी हैं और ST कैटेगरी के लिए ये 207 है। B.Sc. बायोलॉजी में कटऑफ 519.28 तक पहुंच गई है।
दोस्तों, पांच साल के इंटीग्रेटेड कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट में जनरल कटऑफ 450 है, जबकि ST के लिए ये 260 है। B.Com के लिए पहली कटऑफ 457 रही है और दूसरी कट में यह घटकर 443-456 के बीच रही। BA LLB जैसे प्रीमियम लॉ कोर्स के लिए तो जनरल कैटेगरी में पहली कटऑफ ही 555 तक पहुंच गई, जो दर्शाता है कि ये कोर्स कितना पॉपुलर हो चुका है।
BCA की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 455 रही, जबकि SC और ST वर्गों के लिए ये क्रमशः 371 और 320 अंक रही।
दोस्तों, अब जानते हैं फीस स्ट्रक्चर जो तय करेगा आपका प्लानिंग का तरीका
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के चलते गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को किफायती दामों में उपलब्ध कराता है। यहां की फीस प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ की तुलना में काफी कम है और इसी वजह से देश के हर कोने से विद्यार्थी यहां पढ़ने का सपना देखते हैं।
दोस्तों, अगर आप BBA और MBA इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते हैं तो पहले सेमेस्टर की फीस 60,000 रुपये रखी गई है। वहीं B.Voc फूड टेक्नोलॉजी के लिए 35,000 रुपये (जिसमें 5,000 रुपये सेफ्टी डिपॉजिट शामिल है) ली जा रही है। B.A. फैशन डिजाइन और मीडिया स्टडीज़ जैसे कोर्सेस की फीस 26,000 से 29,000 रुपये तक है।
BCA कोर्स की फीस 44,000 रुपये और BCA-MCA (डेटा साइंस) के लिए 50,000 रुपये रखी गई है।
दोस्तों, अब आपको क्या करना चाहिए?
अगर आपने CUET UG 2025 में हिस्सा लिया है और आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले का सपना देख रहे हैं, तो तुरंत अपनी मार्कशीट के आधार पर इन कटऑफ्स से मिलान करें और अपने विकल्प तैयार रखें। याद रखिए, सीटें सीमित हैं और प्रतिस्पर्धा तेज़ है, इसलिए देर बिल्कुल न करें।
आपकी मेहनत रंग लाए और आप अपने सपनों की यूनिवर्सिटी में दाखिला पाएं, यही दुआ करते हैं दोस्तों। अगर आपके मन में इस खबर से जुड़ा कोई भी सवाल है तो बेझिझक पूछिए। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।